-
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई समुद्र में दिखा Siphonophore, माना जा रहा अब तक का देखा गया सबसे लंबा जीव
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने निगालू तट के पास रिबन-जैसा दिखने वाला सिफोनोफोर अपोलीमिया (Siphonophore Apollimia) देखा है। जब शोधकर्ताओं ने इसे देखा तब यह घुमावदार आकार बनाकर तैर रहा था और माना जा रहा है कि यह अब तक का देखा गया सबसे लंबा जीव है। वरिष्ठ शोधकर्ता नेरिडा विलसन ने कहा, ‘वहां होना और उन चीज़ों का साक्षी बनना आकर्षक था।’ समझा जाता है कि शांत पृथ्वी ही इस प्राणी के नजर आने की असली वजह है।
“It’s just magic being there and sharing those things for the first time,” Dr. Wilson said.#NingalooCanyons expedition in @nytimes: https://t.co/oqBlkkncaG
With collaborators @WAMuseum @CurtinUni @GeoscienceAus @Scripps_Ocean @WAMSInews pic.twitter.com/taOfyGOhwy— Schmidt Ocean (@SchmidtOcean) April 14, 2020
श्मिड ओशन इंस्टीट्यूट (SOI) के शोध नाव में काम के दौरान शोधकर्ताओं को पश्चिम आस्ट्रेलिया के तट के पास गहरे समुद्र में रिमोट चलित वाहन के जरिए शोध करते समय यह जीव नजर आया। शोध टीम के अनुसार, विचित्र सा नजर आने वाला यह जीव जैसा दिखाई देता है, उससे कहीं ज्यादा लंबा है। इस समुद्र विज्ञान संस्थान ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। देखने में यह प्राणी ईल की तरह लंबा है लेकिन इसका आकार ईल के मुकाबले बहुत अधिक है। सामान्य वैज्ञानिक आकलन के आधार पर संस्थान ने यह लिखा है कि यह करीब 47 मीटर लंबा हो सकता है। यानी इसकी लंबाई करीब 154 फीट है।