- Advertisement -
नाहन। हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में बसों के किराये में की गई 25 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नाहन में किराया बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसी गरजे। सिरमौर कांग्रेस कमेटी (Sirmaur Congress Committee) ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम जयराम ठाकुर(CM Jai Ram Thakur) को भेज तुरंत इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि बसों किराए में की गई बढ़ोतरी को लेकर आज सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया है।
इसी तरह की 25 प्रतिशत किराये में बढ़ोतरी सरकार ने कुछ समय पहले भी की थी और अब एक बार फिर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अपने फैसले पर पुन: विचार करे, क्योंकि पहले ही कोरोना (Corona) महामारी के चलते प्रदेशवासी त्रस्त है। यही नहीं सभी लोगों ने कोरोना से बचाव में अपना सहयोग दिया है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से आम जनता पर एक ओर बोझ पड़ा है। ऐसे में आम जनता को बस में सफर करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि जहां किराया पहले 50 रुपये था, वहां अब 100 रूपये से अधिक हो गया है। लिहाजा जल्द से जल्द फैसले को वापस लिया जाए।
- Advertisement -