-
Advertisement
In Depth: कोरोना संकट के दौरान प्रवासियों को भोजन मुहैया करवाने में Sirmaur नंबर वन
नाहन। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश सरकार ( HP Govt) गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से राज्य में 24 खाद्य शिविरों में लगभग तेरह हजार प्रवासियों (Migrants) को भोजन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश सरकार के अधिकारी इन शिविरों में स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। इनमें सिरमौर (Sirmaur)एक ऐसा जिला है यहां बसे ज्यादा प्रवासियों को शिविरों में भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। सिरमौर जिला में 6,834 प्रवासी इस वक्त शिविरों में भोजन (Food) ग्रहण कर रहे हैं। इसी तरह जिला बिलासपुर में 689 लोग, चंबा में 2,688, कांगड़ा में 238, किन्नौर में दो, कुल्लू में 678, मंडी में 245, शिमला में 1,379 लोग इन भोजन शिविरों में भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
आश्रय स्थलों में पांच सौ से अधिक व्यक्तियों को आश्रय प्रदान किया
19 राहत शिविरों और आश्रय स्थलों में पांच सौ से अधिक व्यक्तियों को आश्रय प्रदान किया गया है। स्कूलों और मंदिरों में स्थापित ये राहत शिविर और भोजन शिविर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी लोगों को भोजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। इनमें से कांगड़ा जिला में संचालित तीन राहत शिविर और आश्रय में 89 व्यक्ति, कुल्लू के एक शिविर में आठ व्यक्ति, मंडी के एक शिविर में 18 व्यक्ति, शिमला के दो शिविरों में 94 व्यक्ति, सिरमौर के पांच शिविरों में 69 व्यक्ति और सोलन के सात शिविरों में 234 व्यक्तियों को आवास की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा की गई अपील के परिणामस्वरूप, कार्यस्थल पर ही छह हजार से अधिक व्यक्तियों को उनके नियोक्ताओं द्वारा आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।