- Advertisement -
नाहन। Sirmour Police ने शहर के हास्पिटल राउंड के समीप एक मकान में बीते तीन दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले (Theft Case) का पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन में ही Police मामले की कड़ियां को जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच गई। हालांकि अभी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन इतना जरूर है कि पुलिस ने चार आरोपियों (Four Accused ) को हिरासत (Arrest) में लिया है। शनिवार को आरोपियों से दिनभर पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि रविवार तक पुलिस मामले का पटाक्षेप कर देगी। सूत्रों के मुताबिक नाहन में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गहनों को यमुनानगर के एक ज्वैलर को बेचा गया था। इस मामले में पुलिस ने बकायदा ज्वैलर से कुछ गहने भी रिकवर किए हैं। बता दें कि बुधवार को नाहन में कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविंद जैन के घर पर शातिरों ने दिनदहाड़े लाखों की ज्वैलरी के साथ साथ 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।
चोरी के इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किय़ा। नाहन व कालाअंब में सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद एक के बाद एक कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। शक के आधार पर हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ के बाद ही पुलिस इस मामले को सार्वजनिक करेगी। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक नाहन का बताया जा रहा हैए जबकि यमुनानगर का एक ज्वेलर भी इसमें शामिल है। इसी ज्वेलर ने गहने खरीदे थे।
उधर, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। जल्द ही इस मामले को सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंची है। मामले में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं।
- Advertisement -