-
Advertisement
सड़क हादसे में भगौड़ा आरोपी आठ साल बाद गाजियाबाद से Arrest, पुलिस रिमांड पर भेजा
नाहन। जिला सिरमौर के पीओ सेल ने सड़क हादसे के भगौड़े आरोपी को आठ साल बाद पकड़ा है। पुलिस ने इस उद्घोषित अपराधी को गाजियाबाद (Ghaziabad) से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी को मंगलवार को पांवटा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 9 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि पांवटा साहिब (Poanta Sahib) में 2012 में हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) के आरोपी मोहसीन पुत्र जब्बार निवासी मुल्हेरा, मेरठ को सिरमौर पुलिस के पीओ सेल के मुख्य आरक्षी जुल्फान मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: #Atal_Tunnel_Rohtang के पास आलू से भरा Truck सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा
इस टीम में मुख्य आरक्षी जुल्फान के साथ आरक्षी नरदेव व आरक्षी इरफान भी शामिल रहे। लंबे समय से पीओ सेल की टीम आरोपी की तलाश में थी। लोकेशन ट्रेस करने के बाद पीओ सेल (PO Cell) की टीम गाजियाबाद पहुंची। जहां सोमवार रात करीब 9 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में 2012 में बद्रीपुर में हुए सड़क हादसे का मामला दर्ज हुआ था। पेशी पर ना पहुंचने के बाद आरोपी को अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group