- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक से 828 ग्राम चरस( Charas)बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार( Arrested) कर संगड़ाह पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि संगड़ाह के सेंज क्षेत्र का एक युवक नशे का कारोबार कर रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाई। टीम ने इंद्र स्वरूप (25)पुत्र नेत्र सिंह निवासी सेंज, तहसील संगड़ाह की रोककर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी आरोपी के कब्जे से 828 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -