-
Advertisement
दिल की बीमारी से जूझ रहे रामभज के लिए मसीहा बन कर पहुंची Sirmaur Police
नाहन। एक तरह लोग कोरोना संकट से डरे हैं वहीं कुछ लोग बीमारी में समय पर दवा ना मिल पाने से भी परेशान हैं। ऐसे ही एक मरीज के लिए मुसीबत के समय सिरमौर पुलिस (Sirmaur police) वाले मसीहा बन कर आए और उन तक दवा पहुंचाई। सिरमौर जिले में रोनहाट उपतहसील के कुलाह गांव के रामभज (58) दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। इनकी दवाइयां खत्म होने की कगार पर थीं। आसपास के मेडिकल स्टोर में दवाइयां (Medicines) नहीं मिल रही थीं। इस पर रामभज ने प्रशासन से मदद मांगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिला मुख्यालय से 160 किमी दूर रामभज के गांव तक दवाइयां पहुंचाने की व्यवस्था की। इसका जिम्मा सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा को दिया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने रामभज के गांव कुलाह जाकर दवाइयों की डिलीवरी की। डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि रामभज के बेटे ने फोन कर मदद मांग थी। इसके बाद दवाइयों की पर्ची मांगी गई। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के माध्यम से पीड़ित तक दवाइयों का पैकेट भिजवाया गया।