-
Advertisement
Sirmaur News : नशे की बड़ी खेप और लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार
Paonta News : जिला सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सेल (Detection cell) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस की खेप (consignment of hashish) के साथ दो लाख रुपए का कैश (Cash) बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाई सफलता
जानकारी के अनुसार डिटेक्शन सेल ने 31 वर्षीय आशीष कुमार निवासी गांव धन्देवरी, डाकघर क्वार, तहसील डोडरा क्वार (शिमला), 44 वर्षीय विपिन बासु निवासी गांव धन्देवरी, डाकघर क्वार, तहसील डोडरा क्वार (Shimla) और 30 वर्षीय मनजीत सिंह जीत्ता निवासी वीपीओ ब्यास, तहसील पांवटा साहिब (सिरमौर) के कब्जे से 2 किलो 820 ग्राम चरस और दो लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इनको 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब (DSP Paonta Sahib) अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel