-
Advertisement
सिरमौर के जवान का बीमारी के चलते नागालैंड में देहांत, असम राइफल्स में थे तैनात
हिमाचल के एक जवान का नागालैंड में बीमारी के चलते देहांत हो गया है। असम राइफल्स में तैनात जिला सिरमौर के बर्मा पापड़ी का रहने वाले हवलदार रंजीत सिंह( 46) पुत्र प्रेमचंद पिछले तीन-चार दिनों से डायरिया की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते 28 अगस्त को हवलदार रंजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को रंजीत सिंह का उनका जन्मदिन था और उसी दिनजवान का देहांत हो गया। हवलदार रंजीत सिंह की मौत की सूचना परिजनों को दे दी है। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हवलदार रंजीत सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके पैतृक निवास पर पहुंच सकता है। रंजीत के परिवार में पत्नी, दो बेटों के अलावा तीन भाई और पिता भी है। शहीद रंजीत सिंह का एक पुत्र जमा दो और दूसरा दसवीं कक्षा में पढ़ रहा हैं।
यह भी पढ़े:लद्दाख हादसे में हिमाचल का जवान शहीद, बसंतपुर का रहने वाला था विजय शर्मा