- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस (Sirmour police) का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मामले में राजगढ़ पुलिस ने कार की डिग्गी से 144 शराब की बोतल बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के दंपति को हिरासत में लिया है। वहीं कालाअंब पुलिस ने भी एक कार से शराब की सात बोतल पकड़ीं। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ पुलिस टीम सनौरा के पास नाकाबंदी कर वाहनों चेकिंग (Checking) कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी (सीएम01 बीएच-3141) को चैक किया। गाड़ी में भारी मात्रा में शराब पाई गई। चेकिंग करने पर डिग्गी से 144 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।
गाड़ी को गुरमीत सिंह निवासी हाउस नंबर 707/17 बापूधाम सेक्टर-6 चंडीगढ़ चला रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी भी सवार थी। गाड़ी चालक शराब संबंधी कोई लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने शराब सहित दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कार को इंपाउंड कर दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ राजगढ़ थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, कालाअंब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से अवैध शराब की सात बोतल पकड़ीं। रात को कालाअंब से देहरादून की ओर जा रही एक मारुति स्विफ्ट कार को पुलिस कर्मियों ने नाके पर जांच के लिए रोका। शराब का लाइसेंस पेश न करने पर पुलिस ने कार चालक रिंकू निवासी चंडीगढ़, मनोज पंवार निवासी देवप्रयाग (उत्तराखंड), संजय रावत व जितेंद्र सिंह निवासी देवप्रयाग (उत्तराखंड) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
हिमाचल अभी अभी की मोबाइल एप अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें…
- Advertisement -