- Advertisement -
शिमला। ढली दुराचार मामले की जांच को पुलिस (Police) ने एसआईटी (SIT) गठित कर दी है। एएसपी प्रवीर ठाकुर की अध्यक्षता में यह एसआईटी गठित की गई है। पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने मंगलवार को ढली थाने सहित घटना स्थल का दौरा कर एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। ऐसे में एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी के कर्मियों पर लग रहे कथित लापरवाही के आरोपों की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की पुष्टि की है।
एसआईटी का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने मंगलवार को इस मामले पर अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में आयोजित हुई इस बैठक में गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सूचना के अनुसार इस दौरान एसपी शिमला (SP Shimla) ने अब तक अमल में लाई गई जांच की जानकारी दी। उन्होंने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों से जुटाई गई वीड़ियों फुटेज से मिले तथ्यों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव बाल्दी ने अधिकारियों को जल्द मामले से जुड़े दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ पीड़ित युवती ने सीजेएम कोर्ट चक्कर में भी अपना बयान दर्ज करवा दिया है।
ऐसे में अब पुलिस एसआईटी हर पहलुओं की जांच कर रही है। बताया गया कि सीएम जयराम ठाकुर ने दुष्कर्म से जुड़े इस मामले में प्रदेश पुलिस महानिदेशक को कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने डीजीपी से फोन पर बातचीत की और पुलिस जांच का पूरा अपडेट लिया। डीजीपी सीता राम मरड़ी ने कहा कि शिमला में हुए रेप मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है, हमारी टीम जांच में जुट गई है।
- Advertisement -