-
Advertisement
हिमाचलः मृत महिलाओं के शरीर में मिला जहर, मुंह और नाक बंद कर की हत्या
सोलन। कालका-शिमला (Shimla) एनएच पर कोटी रेलवे टनल के समीप बुधवार को मिले दो महिलाओं के शवों (Dead Body)के मामले के लिए पुलिसने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या मुंह और नाक बंद करके की गई है। दोनों के शरीर में जहरीले पदार्थ के कुछ अंश भी मिले हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। दूसरे दिन भी महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के थाना-चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां सड़क किनारे चादर में लिपटे मिले दो युवतियों के शव, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी रेलवे टनल नंबर दस के समीप बुधवार दोपहर बाद पुलिस (Police) ने चादर में लिपटे दो महिलाओं के शव बरामद किए थे। दोनों शवों का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में करवाया गया है। अब पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिलाओं की हत्या किसी अन्य क्षेत्र में की गई हैए जिसके बाद शवों को कोटी के समीप ठिकाने लगाया गया है। एसपी (SP) सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह एक ब्लाइंड मर्डर है। महिलाओं की शिनाख्त के लिए सभी थाना.चौकियों में भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…