- Advertisement -
ऊना। यहां एसएमएस से मैसेज भेजने के एवज में 5000 रुपए प्रतिमाह कमाई का लालच देकर करोड़ों की लूट के आरोपियों को दबोचने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले के 3 प्रमुख आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है।
आरोपियों की पहचान हरियाणा के गोहना निवासी अजय, विजय और मोहित के रूप में की गई है। इन्हें दबोचने के बाद ही ठगी के मामले में पैसे के सही आंकड़ों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने उनके ऊना स्थित ऑफिस और किराए पर लिए गए मकानों में दबिश देकर कुछ रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में लिए हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर तीनों के बैंक अकाऊंट सीज किए गए हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार को मैसेज भेजने के नाम पर हजारों लोगों के साथ ठगी करने मामला उजागर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए एसआईटी का गठन किया है।
- Advertisement -