-
Advertisement
हिमाचल में चरस की खेप लेकर जा रहे थे तीन तस्कर, पुलिस ने रास्ते में ही पकड़े
संजीव कुमार/ गोहर। नशे की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ( police)ने मुहिम शुरु की है उसमें बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान सराज के तीन व्यक्तियों से 7 किलो 190 ग्राम चरस ( Charas)बरामद की है। पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस ( NDPS)अधिनियम के तहत मामला दर्जकर इन्हें हिरासत में लिया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू टीम मंडी ( SIU team mandi) के प्रभारी मनोज कुमार वालिया के नेतृत्व में एक दल देवधार बाड़ा के समीप गश्त कर रहा था, कि उसी दौरान पैदल आ रहे तीन व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका। जहां अचानक पुलिस को देख तीनों घबरा गए और उनमें से एक व्यक्ति मौका देखते ही भाग खड़ा हुआ। जिसे जवानों ने कुछ ही दूरी पर उसे भी दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके बैग से नशे का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: पांवटा साहिब में जीएसटी चोरी से 8 करोड़ के कारोबार का खुलासा, 2 डीलरों से 68 लाख की रिकवरी
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि चरस तस्करों की पहचान जयनन्द( 40) पुत्र कर्मसिंह निवासी कश्मलीधार डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी , ताराचंद( 65) पुत्र चंद निवासी बाड़ा तहसील चच्योट तथा महेश कुमार( 25) पुत्र फते राम निवासी बागी डाकघर कल्हणी तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशाखोरों और नशे के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई है। ऐसी सूरत में पकड़े जाने पर किसी भी दोषी को पुलिस कतई नहीं बख्शेगी।