- Advertisement -
ब्रिटेन वाले कोरोनावायरस (Britain’s new strain of Coronavirus)के नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से लौटने वालों में छह इस म्यूटेट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात का पता चलते ही संक्रमितों को सिंगल आइसोलेशन में रखा गया है,जबकि इनके संपर्क में आने वालों को भी क्वारंटाइन (Quarantined)किया गया है। हालांकि,ये स्ट्रेन क्लीनिकल सीवीएरिटी या मत्यु दर में कोई बदलाव नहीं करता है, लेकिन 70 फीसदी जयादा संक्रमणीय है।
याद रहे कि इसके बाद ही भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले 33,000 लोग ब्रिटेन से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आए थे। जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो इन्हीं में से छह में नया स्ट्रेन मिला। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) ने बीते 20 दिसंबर को कहा था कि लंदन (London)सहित कई इलाकों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला है, जो पहले से ज्यादा संक्रामक है। जिसके बाद वहां कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया।
- Advertisement -