-
Advertisement
Tanker ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 6 मजदूरों की मौत, 24 घायल
भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 24 घायल हुए हैं। घटना जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Indore-Ahmedabad National Highway) पर ग्राम चिखलिया के समीप की है। यहां पर देर रात मजदूरों से भरी पिकअप को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। यह सड़क हादसा तब हुआ जब मजदूरों से भरी पिकअप पंचर होने पर रोड पर खड़ा था तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने मजदूरों से भरे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident) में छह मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 24 मजदूर घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Paonta में दराट से हमला कर दोस्त को किया लहूलुहान, केस दर्ज
चार मजदूरों की मौत जहां मौके पर ही हो गई, वहीं दो की मौत (Death) अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। घटना के बाद मृतकों के शवों को धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर धार जिले के टांडा के रहने वाले हैं। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल मामले में तिरला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।