-
Advertisement
Himachal Political Crisis: सुक्खू का विरोध करते-करते विधायक पद भी गंवा बैठे ये छह-देखें वीडियो
Membership Of Six Rebel Congress MLA : हिमाचल की राजनीति में पहली बार छह विधायकों को अयोग्य करार (Six MLAs disqualification)दिया गया। अब ये विधायक नहीं रहे। आलम ये है कि इनकी हालत वैसी हो गई है जैसी कहते हैं माया मिली ना राम। हालांकि इनके पास अब हाईकोर्ट (High Court) जाने का ऑप्शन है। ये सभी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की लीडरशिप को चैलेंज करने चले थे। इसके चलते ही इन्होंने राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करके अपने माथे पर बगावत का कलंक मोल ले लिया।
सुक्खू की कार्यशैली से नाराज होकर की क्रॉस वोटिंग
दो दिन के अंतराल में ही विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Pathania)ने कांग्रेस के इन सभी छह बागी विधायकों पर कार्रवाई कर डाली। इन पर राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में दल बदल कानून लागू हुआ है। इन छह विधायकों में राजेंद्र राणा,सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो, इंद्रदत्त लखनपाल व चैतन्य शर्मा शामिल हैं। ये सभी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से नाराज होकर क्रॉस वोटिंग कर गए थे। अब इनकी सदस्यता रद्द होने के चलते,ये विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।