- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक में चिक्कबल्लापुर (Chikkaballapur) के हिरेनागवली (Hirenagavalli) में एक दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। यहां पर जिलेटिन स्टिक में धमाका होने की वजह से छह लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने यहां गैर-कानूनी तरीके से जिलेटिन के स्टिक रखे हुए थे। लोगों को जब पुलिस की रेड के बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें नष्ट करने की कोशिश की। इसी दौरान जिलेटिन में धमाका हो गया और इसमें छह लोगों की जान चली गई। इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सभी खदान के लिए जिलेटिन स्टिक का इस्तेमाल करते थे।
Pained by the loss of lives due to a mishap at Chikkaballapur in Karnataka. Condolences to the bereaved families. Praying that the injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2021
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कर्नाटक चिकबल्लापुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मृतकों के परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना है। वहीं, सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, “चिकबल्लापुर में हिरणागवल्ली गांव में जिलेटिन धमाके से छह लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”
- Advertisement -