- Advertisement -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (#RoadAccident) पेश आया। यहां दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भीषण हादसा काकोरी हरदोई रोड के पास बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक रोडवेज बस (Roadways bus) लखनऊ से हरदोई और दूसरी हरदोई से लखनऊ जा रही थी कि काकोरी हरदोई रोड के पास उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में छह लोगों ने दम तोड़ दिया है, वहीं, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर (Lucknow Trauma Center) भेजा गया है। एसीपी एसएम कासिम आबिदी ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों की पहचान नितेश भारती, लकी सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, सरवाघार, हरीराम व एक महिला के रूप में हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -