-
Advertisement
Himachal Political Crisis : ऋषिकेश से गुड़गांव के हयात रीजेंसी पहुंचाए गए छह बागी
Six Rebels : गुड़गांव । हिमाचल के सियासी तूफान मचाने वाले छह बागी (Six Rebels) उत्तराखंड के ऋषिकेश से गुड़गांव (Gurgaon) पहुंच चुके हैं। इन्हें दिल्ली- जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से सटे हयात रिजेंसी (Hyatt Regency) में ठहराया गया है। होटल में कुल 18 कमरे बुक किए गए हैं। अभी तक छह ही बागी यहां पहुंचे हैं,बाकियों के रात तक पहुंचने की उम्मीद है। इनमें तीन निर्दलीय विधायक व दो बीजेपी के विधायक हैं जो अभी यहां नहीं पहुंचे हैं। ये सभी इससे पहले उत्तराखंड के कोडियाला ऋषिकेश में ठहरे हुए थे।
27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी
ये वही बागी हैं जिन्होंने बीती 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) में क्रॉस वोटिंग की थी। बाद में हिमाचल विधानसभा के स्पीकर ने इनकी विधानसभा सदस्यता ही खत्म कर दी। उसके बाद से यह बागी व तीन निर्दलीय बीजेपी के कब्जे में हैं। पहले इन्हें चंडीगढ़.पंचकूला की सीमा पर ठहराया गया उसके बाद इन्हें उत्तराखंड के ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया। आज इन्हें गुड़गांव लाया गया है।