Home » हिमाचल •
आस-पड़ोस » पठानकोट रेलवे स्टेशन से 6 संदिग्ध गिरफ्तार, कहीं 26/11 तो नहीं था लक्ष्य
पठानकोट रेलवे स्टेशन से 6 संदिग्ध गिरफ्तार, कहीं 26/11 तो नहीं था लक्ष्य
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:33 AM
पठानकोट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू से दिल्ली जा रही पूजा एक्सप्रेस से यह संदिग्ध धरे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्रेन रूकवाकर संदिग्धों को पकड़ा है। संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संदिग्ध दिल्ली जा रहे थे।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। गौरतलब है कि दिल्ली में इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू.कश्मीर (ISJK) के तीन आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इन आतंकियों के पास से दिल्ली पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और ग्रेनेड बरामद किए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकी राजधानी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पठानकोट में पकड़े गए संदिग्धों को भी इसी कड़ी से जोड़ जा रहा है।
बता दें कि खुफिया एजेंसियों द्वारा सूचना दी गई थी कि 6 संदिग्ध पूजा एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली की ओर जा रहे हैं। इनपुट मिलने पर जम्मू पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया और गाड़ी को आगे रवाना होने से रोकने के लिए कहा। इस पर पंजाब पुलिस ने पूजा एक्सप्रेस के पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसे रोकने के लिए कहा। जम्मू पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पंजाब पुलिस से मिलकर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। पंजाब व जम्मू पुलिस ने गाड़ी के स्लीपर कोच से 6 संदिग्धों को धरा।
कहीं 26/11 को रिपीट करने की फिराक में तो नहीं थे आतंकी
कहीं आतंकी संगठन 26/11 मुंबई अटैक जैसी आतंकवादी गतिविधियों की फिराक में तो नहीं थे। दिल्ली में तीन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकियों और पठानकोट में 6 संदिग्धों का पकड़े जाना इसी तरफ इशारा कर रहा है। पठानकोट में पकड़े गए संदिग्ध भी जम्मू से दिल्ली से जा रही पूजा एक्सप्रेस में सवार थे। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह लोग दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली मंे बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते थे।