- Advertisement -
सुंदरनगर। सोमवार को सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल में हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain) के दौरान कई सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) के मामले सामने आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर शहर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH) पर शुकदेव वाटिका के समीप व बीएसएल जलाशय पर दो वाहनों में टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में वाहन सवार बाल-बाल बच गए, मगर दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं दूसरे मामले में गांव रोपडी में चार वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दो युवक घायल हुए हैं। इनके नाम अविनाश ठाकुर पुत्र गणेश लाल निवासी हिंस्सा डाकघर त्रिलोकपुर जिला लाहुल-स्पीती और निरज कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी शम्शी जिला कुल्लू बताए गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम (SDM) सुंदरनगर राहुल चौहान, एसएचओ गुरबचन सिंह, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई अधिकारी व बायला पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि इस दौरान सलापड़ से लेकर सुंदरनगर पर मौजूद ब्लैक स्पॉट्स (Black spots) का भी निरक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस हाईवे पर जहां अधिक दुर्घटनाएं पेश आ रही हैं, वहां संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित सुधार करने के भी निर्देश दिए गए।
- Advertisement -