-
Advertisement
रोहित शर्मा ने पहली बार बताया अपनी कप्तानी की कामयाबी का सीक्रेट
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के अपने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) की काफी तारीफ हो रही है। बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित सभी पांचों मैच में हिट रहे हैं। अब रोहित ने पहली बार यह राज खोला है कि उनकी कप्तानी का सीक्रेट क्या है।
रोहित ने एक चैनल से कहा जब आपको टीम और खिलाड़ियों को मैनेज करना होता है, तो सबसे ज्यादा अहम है कि आप पहले हर एक खिलाड़ी को उसके जूते में पैर रखकर समझें। रोहित शर्मा ने फील्ड सेट करने (Field Placing) और बॉलिंग चेंज में अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वह काफी सटीक साबित हुए हैं। इसके अलावा मैदान पर उनकी पूर्व कप्तान विराट कोहली से केमिस्ट्री भी काफी दमदार नजर आ रही है।
हरेक की जरूरत को समझना होगा
रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है जब बात प्लेयर्स को मैनेज करने की आती है, तो आप सबसे पहले हर एक खिलाड़ी को समझें और उनकी जरूरतों को जानें। उस एक खिलाड़ी को क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है, यह आपको पता होना चाहिए। क्योंकि टीम स्पोर्ट (Team Sport) में एक या दो खिलाड़ी की बात नहीं होती है। हमें पता है कि जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलने आते हैं, तो हर एक को अपना रोल अच्छे से निभाना होता है।’
यह भी पढ़े:वर्ल्ड कप में मैक्सवेल के सबसे तेज शतकों का राज यह ‘बूस्टर डोज’ तो नहीं?
जरूरी है कि हर खिलाड़ी फ्री होकर खेले
रोहित ने आगे कहा, ‘इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हर खिलाड़ी अच्छी मेंटल स्पेस (Good Mental Space) में रहे। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप हर एक शख्स की बात सुनें, समझें कि उन्हें क्या चाहिए, वह कैसे ऑपरेट करना चाहते हैं, इन सारी बातों को समझकर आप आगे बढ़ें। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास काफी अच्छी टीम है, सपोर्ट स्टाफ (Support Staff) भी काफी सपोर्टिंग है। मैंने अपने अनुभव से सीखा है कि एक टीम को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए। सबसे जरूरी है कि आप हर खिलाड़ी की जरूरतों को समझिए और उन्हें वह आजादी दी जाए। इस तरह के टूर्नामेंट्स में आप पर दबाव आ जाता है, तो जरूरी है कि आप एक टीम की तरह एकजुट रहें। यहां जरूरी है कि हर कोई अच्छे जोन में रहे, फ्री होकर खेले और बाहर क्या हो रहा है, उसके बारे में नहीं सोचे।’