- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ रैहन। आसमानी बिजली गिरने से करीब एक दर्जन घरों में बिजली क उपकरण व वायरिंग जल गई है। यह मामला विद्युत उपमंडल रैहन के तहत पड़ते गांव छतर जिकला के वार्ड नंबर सात में सामने आया है। इससे लोगों में दहश्त का माहौल पैदा हो गया है।
पीडि़त ओम प्रकाश ने बताया कि पटवारी को मौका दिखाया है। रैहन पुलिस चौकी में शिकायत की है। साथ ही नुकसान के मुआवजे की मांग की गई है। पुलिस चौकी के प्रभारी हंस राज ने बताया कि शिकायत आई है। मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -