- Advertisement -
तीसा। सोलन के सुबाथू में आईएसआईएस के नारे लिखने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि तीसा में सड़क पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखे जाने का मामला सामने आ गया है। यह नारा सड़क पर पेंट से टिक्करीगढ़ के पास लिखा गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी सलूणी महेंद्र मिन्हास व थाना प्रभारी तीसा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसा में टिक्करी के पास सड़क पर पेंट से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद 786 लिख दिया है। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस थाना तीसा में दी। मामला संवदेनशील होने के चलते पुलिस थाना तीसा से डीएसपी सलूणी को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही डीएसपी सलूणी व थाना प्रभारी तीसा मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सलूणी महेंद्र मिन्हास ने सड़क पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में कुछ समय से ऐसी गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुल्लू में आईएसआई के एजेंट का गिरफ्तार होना, सोलन शहर व सुबाथू में आईएसअाईएस के नारे लिखे जाने के मामले में प्रदेश में हुए हैं। सुबाथू व सोलन शहर में नारे लिखने के मामले की जांच अभी जारी है और अभी तक इसमें पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। ऐसे में अब तीसा में पाकिस्तान का नारा लिखे जाना चिंतनीय विषय है।
- Advertisement -