-
Advertisement

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
Last Updated on June 6, 2023 by sintu kumar
ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39 वीं वर्षगांठ है। ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर परिसर में अखंड पाठ रखा गया था। पाठ के बाद भिंडरवाले के पोस्टर हाथ में लिए खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारी मारे गए अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर ले जा रहे थे। ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश भी दिया। भिंडरांवाले कट्टरपंथी सिख संगठन दमदमी टकसाल का प्रमुख था। भारतीय सेना द्वारा जून 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान वह अपने सशस्त्र अनुयायियों के साथ मारा गया था।
स्वर्ण मंदिर और शहर भर में सुरक्षा बढ़ाई
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और शहर भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। डीसीपी (कानून व्यवस्था) परमिंदर सिंह भंडाल के अनुसार सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर को सील कर दिया गया है, शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है।साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।