- Advertisement -
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्मार्ट रेन शेल्टर, स्मार्ट पॉथ और अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी धर्मशाला में सीवरेज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए शहर में 4 नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं। वहीं पहले से स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटस की क्षमता बढ़ाई गई है। मैक्लोडगंज के नडडी में होटलों की अधिकता को देखते हुए एक और नया प्लांट बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में धर्मशाला के चयन के बाद स्मार्ट सिटी प्रशासन ने औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए स्मार्ट सिटी के तहत कार्यों को अमलीजामा पहनाना शुरू किया था। जिसके तहत जो एरिया सीवरेज कनेक्शन से जुड़ा था, उसकी क्षमता बढ़ाई गई, साथ ही बढ़ती आबादी को देखते हुए नए सीवरेज प्लांट भी बनाए गए। यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रूट जोन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिनमें बिजली का इस्तेमाल नहीं होता। बात करें गमरु के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वहां से निकलने वाले पानी का प्रयोग मछली पालन या सिंचाई के लिए सुनिश्चित हो, इसके लिए एक लेक बनाई गई है। इस लेक के माध्यम से जहां भी जरूरत होगी,पानी को वहां पहुंचाया जाएगा।
- Advertisement -