- Advertisement -
नई दिल्ली। बाज़ार से कॉस्मेटिक्स, फूड प्रोडक्ट या कोई FMCG आईटम खरीदते हुए हम पैकिंग के पीचे कीमत, एक्सपायरी डेट, सर्टिफिकेशन डीटेल पर भरोसा कर लेते हैं। हमें यह मालुम नहीं होता कि इस प्रोडक्ट के असली फीचर्स क्या हैं। ऐसे में जब बाज़ार में नकली प्रोडक्ट्स की भरमार हो तो ऐसे प्रोडक्ट खरीदना और भी जोखिम भरा हो जाता है। सिर्फ देख कर किसी प्रोडक्ट के असली-नकली होने की पहचान करना मुश्किल है।
भारत में उपभोक्ताओं की इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। भारत सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर और फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने NGO के ज़रिए एक ऐप तैयार किया है। इसका नाम ‘Smart Consumer’ ऐप रखा गया है, जो ग्राहकों तक प्रॉडक्ट की सही जानकारी पहुंचाएगी। हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि यह ऐप कैसे काम करती है, जिससे प्रोडक्ट के असली-नकली होने की पहचान की जा सके।
सबसे पहले प्ले स्टोर से Smart Consumer नाम की ऐप डाउनलोड कर लें। ध्यान रहे कि इस ऐप के नीचे GS1 लिखा होगा। यह एंड्रॉयड और IOS दोनों आपरेटिंग सिस्टम्स पर मौजूद है। यह ऐप प्रोडक्ट के पीछे दिए गए बारकोड को Scan करती है। ऐप ओपेन करें और जिस प्रोडक्ट के बारे में आप जानना चाहते हैं, उसका कोड स्कैन करें। अगर बारकोड स्कैन नहीं हो पाता है तो, Barcode के पास लिखे नंबर (GTIN) को एंटर करें। जैसे ही आप स्कैन करेंगे, उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इसमें मैन्युफैक्चरर, प्राइस, डेट, FSSAI लाइसेंस जैसी जानकारी शामिल है।
- Advertisement -