-
Advertisement
SMC शिक्षकों ने किया पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान, बोले आश्वासन से नहीं बनेगी बात
SMC Teachers: संजू/शिमला। नियमितीकरण की मांग को लेकर SMC शिक्षकों (SMC Teachers) का क्रमिक अनशन बारहवें दिन में प्रवेश कर गया है। सचिवालय में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद SMC शिक्षकों ने कल 8 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) का ऐलान कर दिया है। बुधवार को प्रदेश सचिवालय में शिक्षा विभाग में SMC शिक्षकों और कंप्यूटर टीचर से जुड़े मसलों को लेकर सब कमेटी की बैठक हुई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में SMC मसले पर चार विकल्प सुझाए हैं। इन सुझावों को कैबिनेट को सौंपा जाएगा। इस निर्णय के बाद SMC ने पेन डाउन स्ट्राइक का निर्णय लिया है और कहा है कि आश्वासन से बात नहीं बनेगी अगर मांगे (Demands) पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में आंदोलन की रूपरेखा उग्र होगी।
उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी होगी सरकार
SMC शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज कैबिनेट (Cabinet) सब कमेटी की बैठक में उनके विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में चार विकल्पों पर चर्चा हुई। उन्हें सरकार पर विश्वास है कि उन्हें बेहतर विकल्प दिया जाएगा और शिक्षक उस बेहतर विकल्प के साथ ही जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब उनकी निगाहें 9 फरवरी को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में है। जब तक उनके पक्ष में निर्णय नहीं लिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। अभी उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं आया है इसलिए कल 8 फरवरी से SMC शिक्षक अनिश्चितकालीन समय (Indefinite Time) तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में उनके पक्ष में निर्णय आता है तो वह अपना आंदोलन वापिस लेंगे अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और उग्र किया जाएगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।