- Advertisement -
धर्मशाला। एसएमसी अध्यापक संघ (SMC Teachers Association) और राज्य होम गार्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला (Dharamshala) में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से भेंट की। एसएमसी अध्यापक संघ ने पीरियड बेसिस के अध्यक्ष मनोज रोंगटा के नेतृत्व में यह मुलाकात की और अपनी मांगों बारे जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में एसएमसी अध्यापकों के लिए पीटीए, पैरा, पैट, ईजीएस, पीरियड आधार उर्दू/पंजाबी अध्यापकों की तर्ज पर अनुबंध नीति का प्रावधान करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी 2555 एसएमसी अध्यापक राज्य में विशेषकर दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
संघ ने इस अवसर पर सीएम राहत कोष के लिए जयराम ठाकुर को पांच लाख 55 हजार रुपए का चेक भी भेंट किया। सीएम जयराम ठाकुर ने इस योगदान के लिए संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संकट के समय लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। इसके उपरांत, राज्य होम गार्ड्स वेलफेयर एसोसिएशन (State Home Guards Welfare Association) के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष जोगिंदर चौधिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार रांगड़ा की अध्यक्षता में सीएम से भेंट की और होमगार्ड स्वयं सेवकों के लिए नीति बनाने का आग्रह किया। जयराम ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानिया, राज्य वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन कुमार नेगी, महासचिव पितांबर शास्त्री और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -