-
Advertisement
सचिवालय पहुंचे SMC शिक्षक; बोले-अब आश्वासन नहीं, नियमितीकरण चाहिए
शिमला। साल 2012 से नियमित (Regularize) करने की मांग कर रहे हिमाचल के एसएमसी शिक्षक अपनी इसी मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय पहुंचे। प्रदेशभर से आए शिक्षकों (SMC Teachers) ने कहा कि उन्हें अब आश्वासन नहीं, इसी दिवाली पर नियमतिकरण का तोहफा चाहिए।गौरतलब है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 2500 SMC शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि बीते 11 साल से दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं देने के बावजूद शिक्षकों को सिर्फ आश्वासन के बदले शोषण मिला है।
CM से उम्मीदें, पूरी नहीं हुईं तो आगे की रणनीति बनेगी
SMC शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में किसी भी सरकार ने उनके बारे में नही सोचा। कई शिक्षकों की उम्र 50 वर्ष हो गयी है। उनकी 2012 से एक ही मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए। पूर्व की सरकारों ने उनका केवल शोषण (Exploitation) ही किया है। अब आश्वासन से बात नहीं बनेगी। कमेटियों सिर्फ ठगने के लिए बनाई जाती हैं। अब यह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नही होती तो वह CM से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
यह भी पढ़े:जिप कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, मांगे पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगी हड़ताल
नियमितीकरण की डेडलाइन चाहिए
SMC शिक्षक वीना और निर्मल ठाकुर ने कहा कि उन्हें नियमितीकरण की एक निश्चित समय सीमा चाहिए, जिसके अंदर उनकी यह मांग पूरी की जाए। उन्होंने साफ कहा कि अब ठगने वाले कोरे आश्वासन से बात नही बनेगी।