- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। कैबिनेट की बैठक में एसएमसी शिक्षकों का मानदेय एक अप्रैल 2019 से 20 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी मिली है। एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में किया था। साथ ही एक अप्रैल 2019 से ही मिड डे मील वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी को भी स्वीकृति मिल गई है। उन्हें अब 2 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। यह बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
कैबिनेट बैठक में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में की घोषणाओं पर मुहर लगी है। जसवां परागपुर के कोटला बेहड़ और इंदौरा में पीडब्ल्यूडी डिवीजन खोले जाने को हरी झंडी मिल गई है। जसवां परागपुर में ही एक आईपीएच डिवीजन और बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन खोलने को मंजूरी मिली है। इसके अलावा संसारपुर टैरेस में अग्निशमन केंद्र खोलने को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक जल वाहकों के मानदेय में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया। एक अप्रैल 2019 से उन्हें 2200 की जगह 2400 प्रति माह मिलेगा। इस फैसले से 2268 पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्ट वाटर करियर को राहत मिलेगी।
- Advertisement -