- Advertisement -
Mid Day Meal: फरीदाबाद। Mid Day Meal की सप्लाई एक बार फिर सवालों के घेरे में है। स्कूलों में बनने वाले खाने की क्वालिटी पर शुरू से ही संदेह रहा है और इस बार जो हुआ है वह तो सोच से ही परे है। हरियाणा के फरीदाबाद के राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में सांप मिला। जैसे ही इस बारे में सूचना मिली वैसे ही बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया। लेकिन तब तक कुछ बच्चे खाना खा चुके थे। मिड डे मील खाने के बाद कुछ बच्चों ने उल्टियां भी कीं। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रिंसिपल और शिक्षक खाने को चख रहे थे। उसी वक्त उन्होंने खाने में सांप देखा और तु्रंत बच्चों को इसे खाने से रोक दिया।
इस बारे में जब बच्चों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। बच्चों को कहना है कि उन्हें खाने से अजीब तरह की बदबू आ रही थी, लेकिन इस घटना से वे काफी सहम गए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ब्रजबाला ने आला अधिकारियों और खाना सप्लाई करने वाली इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन को इस बारे में सूचित कर दिया है। जिन अन्य स्कूलों में खाना सप्लाई हुआ था, उन्हें भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
- Advertisement -