-
Advertisement
Smartphone पर छींकने या खांसने से ही हो जाएगी कोरोना संक्रमितों की पहचान
कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया को परेशानी में डाला हुआ है। बड़े से बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन खोज रहे हैं। भले ही वैक्सीन मिलने में टाइम लगेगा लेकिन इस बीच वायरस की पहचान करने की नई से नई तकनीक (Technique) जरूर खोजी जा रही है। अमेरिका की एक शोधकर्ता टीम ने दावा किया है कि जल्द ऐसी तकनीक आने वाली है जिससे स्मार्टफोन पर छींकने या खांसने से इस बात का पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। इसके लिए टीम एक सेंसर (Sensor) बना रही है जिसे फोन से जोड़ा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: जब सड़क पर ट्रैफिक जाम कर नाचने लगे मोर, खूब वायरल हो रहा खूबसूरत Video
एक साल पहले बनाना शुरू किया था सेंसर
शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि सेंसर को स्मार्टफोन (Smartphone) से जोड़ने पर यह एक मिनट में पता लगा लेगा कि जिस व्यक्ति ने स्मार्टफोन पर छींका या खांसा है उसे कोविड-19 संक्रमण है या नहीं। सेंसर विकसित करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर मसूद तबीब-अजहर का कहना है कि उन्होंने इस सेंसर को करीब एक साल पहले बनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जीका वायरस का पता लगाना था।
यह भी पढ़ें: ऐसा देश जहां Blue Jeans नहीं पहन सकते लोग, मर्जी से बाल कटवाने पर भी पाबंदी
डिवाइस का प्रोटोटाइप (Prototype) एक इंच चौड़ा है। इसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं। यूजर को अपने सलाइवा का माइक्रोस्कोपिक पार्टिकल डालने के पहले फोन के चार्जिंग पोर्ट में सेंसर लगाकर एप को चालू करना होगा। इसके एक मिनट बाद मोबाइल की स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 90,000 के पार हो गई है। वहीं भारत की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 7,50 हो गई है। अब तक 3 हजार 303 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि बयालिस हजार 2,98 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी देश में इकसठ हजार 149 एक्टिव केस हैं।