- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के दीमूल गांव में हिम तेंदुए (Snow leopard) के हमले से 8 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, जबकि 6 भेड़-बकरियां गायब हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात दीमूल गांव में हिम ने तेंदुए छेरिंग तंदूप की भेड़-बकरियों पर हमला किया। इस हमले में हिम तेंदुए ने आठ भेड़-बकरियों (Sheep and goats) को मौत के घाट उतार दिया जबकि शेड में मौजूग छह अन्य भेड़-बकरियां लापता हो गई हैं। छेरिंग तंदूप ने प्रशासन को इसकी सूचना दी, वहीं लापता भेड़-बकरियों की तलाश की जा रही है।
पशु विभाग व वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वहीं, एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली कि दीमूल गांव के छेरिंग तंदुप के शेड में रात को स्नो लेपर्ड के हमले से 8 भेड़-बकरियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।
- Advertisement -