- Advertisement -
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल प्रदेश में आज यानी रविवार को भी मौसम ( Weather) के हाल बिगड़े हुए हैं। सुबह के समय हालांकि आसमान में बादल छाए थे लेकिन धीरे- धीरे बादल छंटने का क्रम जारी है। शनिवार की रात प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में जम कर बर्फबारी ( Snowfall) हुई है और निचले इलाकों में खूब मेघ बरसे। बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है। जनजातीय ज़िला लाहुल- स्पीति ( lahul spiti) के समूचे क्षेत्र में बीती रात भारी बर्फबारी होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है। लाहुल में आवाजाही ठप हो गई है और मनाली- केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग -3 (Manali – Keylong National Highway-3) पर अटल टनल रोहतांग( Atal Tunnel Rohtang) से वाहनों की आवाजाही बंद है ।
लाहुल -स्पीति के सिस्सू में डेढ़ फीट ,उदयपुर 1 फुट,जिस्पा 10 इंच ,केलंग में 8 इंच, ताज़ा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी होने से किसानों-बागवानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। घाटी में विंटर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इग्लू बनाए है। ताजा बर्फबारी होने के बाद अब और इग्लू बनाने के लिए युवाओं को मौका मिलेगा। परिवहन अधिकारी केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बीती रात लाहुल के समूचे क्षेत्र में ताजा बर्फ़बारी हुई है जिससेबस यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क पर बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है जैसे ही सड़क से स्नो क्लीयरेंस होगी उसके बाद लोगों को यातायात की सुविधा सुचारू रूप से चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के मैदानी व मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। बारिश और बर्फबारी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) गिरने से ठंड से ठिठुरना पड़ेगा। 25 जनवरी से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
- Advertisement -