- Advertisement -
नाहन। सिरमौर जिला (Sirmaur District) की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार सहित नौहराधार, हरिपुरधार में रातभर बारिश के बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे से हिमपात शुरू हो गया। चूड़धार चोटी पर एक फीट बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की गई। वहीं, नौहराधार व हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में चार से पांच इंच बर्फबारी हुई।
नौहराधार आदि क्षेत्रों में देर रात से ही बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। हालांकि, बारिश व बर्फबारी से किसान-बागबान बेहद खुश हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर हुई बर्फबारी से सिरमौर के ऊपरी क्षेत्र नौहराधार व हरिपुरधार में ठंड का प्रकोप रहा। बर्फबारी के चलते नाहन-हरिपुरधार, हरिपुरधार-कुपवी व हरिपुरधार-नौहरधार मार्ग बंद रहा।
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नाहन-हरिपुरधार मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी (JCB) मशीन भेजे जाने के बाद सायं तक मार्ग बहाल हो पाया। जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में हुए बर्फबारी के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो की 5 बसें बर्फबारी के कारण ऊपरी क्षेत्रों में फंसी रही। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें डल्याणू और अंधेरी तक जा रही हैं।
चूड़धार क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के चलते श्रद्धालु इस बार महाशिवरात्री को चूड़धार स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन को नहीं जा सके। बर्फबारी से नौहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र की कई पंचायतें अंधेरे में डूबी हैं। पिछले कई घंटों से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। एचआरटीसी (HRTC) नाहन डिपो के अड्डा इंचार्ज सुखराम ठाकुर ने बताया कि हरिपुरधार क्षेत्र में हुए बर्फबारी से निगम की 5 बसें विभिन्न रूटों पर फंसी हैं।
- Advertisement -