- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के बीच हिमाचल (Himachal) की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है। इस वक्त के हालात ये हैं कि रोहतांग दर्रे समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। धर्मशाला, शिमला सहित मनाली में मौसम बेहद खराब है। बारिश का दौर चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 25 को मौसम साफ रहेगा। 26 और 27 मार्च को भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि 25 मार्च को मौसम साफ रहेगाए 26 और 27 को दोबारा मौसम खराब रहेगा। बर्फबारी के बीच रोहतांग में सडक बहाली का काम फिर रुक गया है।
- Advertisement -