-
Advertisement
Kullu से अब तक लिए सभी कोरोना सैंपल रहे नेगेटिव, कल भेजें जाएंगे पांच
कुल्लू। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा कुल्लू जिला के विभिन्न भागों से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के लिए राहत की खबर है कि अभी तक टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए सभी 121 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पांच और नमूने सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं। इस प्रकार, जिला के प्रत्येक भाग से रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) की जा रही है। डीसी ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों अथवा जिलों से आने वाले व्यक्तियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार संस्थागत अथवा होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित विभागों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Curfew ढील में खुलने वाली दुकानों में 50 फीसदी कर्मचारी ही कर सकेंगे काम
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में समय-समय पर शासन व प्रशासन द्वारा एडवाइजरी अथवा दिशा-निर्देशों की सभी को पालना करनी होगी, तभी हम अपने जिला को कोरोना संकट से सुरक्षित रख सकते हैं। डीसी ने सभी लोगों से अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील भी की। डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए कर्फ्यू में कुछ और रियायतें देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे की अवधि में लोग सैर के लिए लिए घरों से निकल सकते हैं, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों की पालना करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आए Kangra जिला के लोगों के लिए सैंपल
इस दौरान वाहनों से चलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी की पालना ना करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए एक से दो मीटर की दूरी पर रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दो बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मॉस्क का उपयोग अथवा किसी सूती वस्त्र से मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढककर रखना। जिला के प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर इन दोनों बातों की पालना करना अनिवार्य है।