- Advertisement -
पालमपुर। कोरोना वायरस( Coronavirus) के खौफ के चलते मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सोभा सिंह आर्ट गैलरी और संग्रहालय ( Sobha Singh Art Gallery and Museum) 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रबंधन ने यह निर्णय जनता की सुरक्षा के लिए लिया है। गैलरी के प्रवक्ता ने कहा कि आर्ट गैलरी व संग्रहालय को बंद करने के निर्णय कोरोना वारयस के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है।
पालमपुर से 11 किमी दूर कला गांव अंद्रेटा में स्थित सरदार सोभा सिंह आर्ट गैलरी व संग्रहालय में देशी और विदेशी पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या में कला प्रेमी और देश भर से आम लोग आते हैं। सोभा सिंह आर्ट गैलरी एक महत्वपूर्ण कला केंद्र बन चुकी है। 29 नवंबर 1901 को सरदार सोभा सिंह का जन्म पंजाब के गुरुदासपुर में हुआ था। वर्ष 1923 में उन्होंने लाहौर में अपने स्टूडियों शुरू किया था, उसके बाद विभाजन होने के कारण वह अंद्रेटा आ गए। सरदार सोभा सिंह इस जगह में वर्ष 1947 में आए थे और यहीं बस गए। उन्होंने अंद्रेटा में रहकर कई चित्र बनाए थे। वर्ष 1986 में उनका निधन हो गया था।
- Advertisement -