-
Advertisement
हिमाचल की इस Sabzi Mandi में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन, सिर पर मंडरा रहा खतरा
सुंदरनगर। कोरोना वायरस के बढते खतरे के बावजूद लोग कर्फ्यू-लॉकडाउन के बीच मिल रही ढील में सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर (Sundernagar) की धनोटू सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) में देखने को मिल रहा है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
धनोटू सब्जी मंडी के व्यापारी रोहित सैनी ने कहा कि बाहरी राज्य से जो भी गाड़ियां यहां पहुंच रही हैं उनके चालकों व सहायकों की किसी भी प्रकार की स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सबसे बड़ा फेलियर सोशल डिस्टेंसिंग का है कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
सब्जी मंडी खरीददारी करने आए हुए परचून व्यापारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सब्जी मंडी में किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है। सब्जी मंडी कमेटी के सफाई कर्मचारी मनोज कुमार का कहना है कि यहां पर लगातार क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है। लेकिन बिना स्क्रीनिंग के बाहरी राज्यों की गाड़ियों के यहां पहुंचने की वजह से खतरा बना हुआ है। मौके पर मौजूद बीएसएल पुलिस थाना के अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह का कहना है कि सब्जी मंडी में लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।