- Advertisement -
सोलन/करसोग। परवाणु पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान परवाणू के सेक्टर 06 के समीप एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से पुलिस को 4.30 ग्राम चिटटा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान शशि कुमार C/o नूर मुहम्मद वस्ती मकान न. 951 गांव टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है। जिला पुलिस मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे चिट्टे को लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दूसरी जाति के लड़के से था बेटी को इश्क़, पिता ने गला घोंटकर कर दी बेटी की हत्या
वहीं करसोग में आबकारी एवं काराधान विभाग की टीम ने एक होटल में दबिश देकर वहां अवैध रूप से रखी हुई देसी शराब की खेप पकड़ी है। विभाग ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ईटीओ करसोग मोहन लाल, निरीक्षक पालुराम व सेवादार इन्द्रदेव नेगी रुटीन चैकिंग पर थे, इस दौरान उन्होंने एक होटल मे दबिश दी। चैकिंग के दौरान होटल के रसोईघर से अवैध रूप से रखी हुआ देसी शराब की 24 बोतल बरामद कीं। होटल मालिक इसका बिल पुलिस को नहीं दे पाया। विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ईटीओ करसोग मोहनलाल ने मामले की पुष्टि की है।
मंडी। जिला की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट पुलिस टीम ने मंगलवार को मुख्य आरक्षी टेक सिंह के नेतृत्व में बीएसएल कॉलोनी के क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए एक युवक से 8.40 ग्राम हीरोइन (चिट्टा) बरामद किया। जानकारी के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट पुलिस टीम घनोटु बग्गी मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से एक युवक आया जो पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़ उस की तलाशी ली, तो तलाशी के दौरान युवक से 8.40 ग्राम हीरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ।
युवक की पहचान हरेंद्र (24) पुत्र नरेंद्र गांव जुगाहण सुंदरनगर मंडी के रूप में हुई है। वहीं स्पेशल टीम ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने एक युवक को 8.40 ग्राम हीरोइन के साथ काबू किया है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Advertisement -