Home » खेल » Solan के होनहारों ने Delhi में दिखाई धमक, Gold सहित 9 Medal किए नाम
Solan के होनहारों ने Delhi में दिखाई धमक, Gold सहित 9 Medal किए नाम
Update: Wednesday, January 24, 2018 @ 12:33 PM
सोलन। देश की राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोलन के युवा खिलाड़ियों ने 9 मेडल हासिल कर प्रदेश सहित जिला सोलन का नाम रोशन किया है। गौर रहे कि 15 से लेकर 21 जनवरी तक दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिला सोलन के 11 खिलाडियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मनजोत सिंह 2 गोल्ड मेडल सहित मेघा ने गोल्ड मेडल, कनवरजीत और श्वेता ने सिल्वर मेडल, मानसी ग्रोवर, अंकित, रोहित और नितेश ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

प्रतियोगिता से जीत हासिल करके सोलन पहुंचे, खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसपी मोहित चावला ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनको भविष्य में ओर अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया।
प्रतियोगिता के बारे में अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुनीता ग्रोवर ने बताया कि सोलन जिला से 11 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे से 4 लड़कों और 4 लड़कियों ने कुल 9 मेडल प्राप्त कर जिला सोलन का नाम रोशन किया है।