- Advertisement -
सोलन। रात के अंधेरे में नशेड़ियों ने न्यू बस स्टैंड सोलन में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि नशे में पूरी तरह धुत पांच युवकों ने यहां लूटपाट की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने पांच नशेड़ी युवकों में से तीन को कुछ दूरी पर धर दबोचा, लेकिन दो युवक भागने में कामयाब हो गए। जानकारी के अनुसार पांचों युवकों ने पहले तो बस स्टैंड पर जम कर उत्पात मचाया, फिर वहां लगी दो एलईडी पर हाथ साफ़ किया और जब यह इस लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे तो चौकीदार भी वहीं मौजूद था, लेकिन वह अपनी जान बचाने के चक्कर में उनका विरोध नहीं कर पाया। जैसे ही वह वारदात को अंजाम देकरए वहां से निकले चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जब वह बस स्टैंड से निकले तो भी यह शांत नहीं हुए और रास्ते में आते हुए करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे भी तोड़े और उनका म्यूज़िक सिस्टम भी ले उड़े, लेकिन कुछ ही दूर जाकर यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि दो युवक वहां से भागने में कामयाब हो गए। अड्डा इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि दो युवक चौकीदार के पास खड़े रहे और तीन युवक बस स्टैंड में लगे एलईडी चोरी करने में जुट गए। कुछ देर में वह चोरी कर वहां से चले गए, जिसकी सूचना चौकीदार ने पुलिस और आरएम को दी, तीन युवकों को पुलिस ने कुछ देर बाद पकड़ लिया। जबकि दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वहीं, इन नशेड़ी युवकों ने रास्ते में आती कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े, जिसमें स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि जब वह सुबह घर से आए तो देखा कि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं और उनके कागज़ और स्टीरियों भी गाड़ी से चोरी हो गए हैं।
- Advertisement -