-
Advertisement
पुलिस से उलझना पड़ेगा महंगा, खाकी रखेगी नजर
सोलन। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। शिकायत आलाधिकारियों तक भी पहुंचती है़, लेकिन कोई सुबूत न होने से कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ जाती है। पर अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सोलन पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्म कैमरे देने जा रही है। यह कैमरे ड्यूटी के दौरान कर्मियों की वर्दी पर लगे रहेंगे। हर छोटी घटना और बातचीत को रिकॉर्ड करेंगे। इससे पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ रिकॉर्ड रहेगा।