- Advertisement -
सोलन पीजी कॉलेज के स्टाफ ने कोरोना के चलते परीक्षाओं में ड्यूटी देने से हाथ खड़े कर लिए हैं। बीएड व एमएड की परीक्षाओं में ड्यूटी देने से इंकार कर दिया है। स्टाफ पिछले दो माह से कॉलेज में बीए व एमए की परीक्षाएं करवा रहा है, जिस कारण कॉलेज का स्टाफ लगातार कोरोना की जद में आ रहा है। इसी बीच कॉलेज स्टाफ के एक कर्मचारी की पत्नी का हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण देहांत भी हुआ है। मौजूदा समय में कॉलेज स्टाफ के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 5 से 10 लोगों में कोरोना के लक्षण होना पाए जा रहे हैं। इस कारण उन्हें आइसोलेट किया गया है। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शिक्षक संघ ने एचपीयू के एक ज्ञापन कॉलेज प्रधानचार्य के माध्यम से प्रेषित कर बीएड व एमएड की होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने की बात की मांग की है।
- Advertisement -