- Advertisement -
दयाराम कश्यप / सोलन। पुलिस ने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के मध्य सुनसान इलाके में चल रही केमिस्ट की दुकानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। वहां से करीबन 90 प्रतिबंधित सिरप की बोतल बरामद की हैं।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि उन्हें लोगों का लगातार सहयोग मिल रहा है, उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर वह लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें केमिस्ट की दुकान से नशीली सिरप बरामद हुई है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने साथ में नशे के कारोबारियों को चेतावनी भी दी है कि वह नशे का कारोबार छोड़ दें अन्यथा सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहें।
- Advertisement -