- Advertisement -
सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। जिला सोलन पुलिस ( solan police) ने गश्त के दौरान चंबा( Chamba) के एक युवक से 91.75 ग्राम चरस ( Charas) पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवक को हिरासत( Custody) में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस सदर थाना के तहत पुलिस चौकी सपरून की टीम रात को अपने क्षेत्र में गश्त पर थी। सोलन से कुमारहट्टी वाया बड़ोग सड़क के पंचपरमेश्वर मन्दिर के समीप एक युवक पैराफिट पर बैठा हुआ था। पुलिस को सामने देख युवक घबरा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 91.75 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर को हिरासत ले लिया है और आगामी कार्रवाही की जा रही है। आरोपी की पहचान जिला चम्बा के गांव के खंगु निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है।
- Advertisement -