-
Advertisement
सोलन: Corona कर्फ्यू के बीच रात को कार में घूम रहे थे दो युवक, FB पर Live जाना पड़ा महंगा
सोलन। कर्फ्यू (Curfew) के बीच आधी रात को कार में सड़क पर घूमना दो युवकों को महंगा पड़ा। सोलन पुलिस (Solan Police) ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। दरअसल, ये युवक रात को कार में घूमते हुए फेसबुक पर लाइव हुए थे, उनका यह वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल (Viral) होने लगा। बस फिर क्या था सोलन पुलिस ने वीडियो देखने के बाद इन दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाइ। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ लॉक डाउन का उलंघन करने पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Breaking: कुल्लू का एक और जवान भारत मां की सेवा करते कुर्बान, रोता छोड़ गया 6 माह का मासूम
बता दें, सोलन शहर से सोशल मीडिया (Social media) पर मंगलवार देर रात अचानक ही एक लाइव वीडियो लॉक डाउन (Lock Down) के बीच कार में घूमते हुए युवक सोहेल हुसैन की फेसबुक (Facebook) पर वायरल हुआ। जिसमें युवक ये बोलता सुनाई दे रहा है कि ‘टैग लोकेशन इन लॉक डाउन ‘। पुलिस की मुस्तैदी से दोनों युवकों को बुधवार को सुबह हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए घूमने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस बीच हुड़दंग मचाते हुए कार में घूम रहे और उसका वीडियो वायरल कर कानून को चुनोती देने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है । इनमें एक युवक सोलन के हरिमन्दिर के समीप निवासी सोहेल हुसेन है, जो चंडीगढ़ में कॉल सेंटर में काम करता है । जबकि दूसरा युवक अर्की के भूमती निवासी चेतन गर्ग बतौर ऑउट सोर्स सरकारी विभाग में कार्यरत है।