-
Advertisement

स्वास्थ्य जांच के लिए Curfew Pass पत्नी के नाम पर बनाया, Jeep में दूसरी महिला को बिठाया,FIR दर्ज
सोलन। कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew) के दौरान पत्नी की स्वास्थ्य जांच ( Health Checkup) के लिए बनाये पास पर किसी अन्य महिला को अपनी गाड़ी में ले जाना व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पकड़े जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ निजी जीप को बतौर टैक्सी चलाने के आरोप व प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना आदेशों की अवहेलना करने पर जीप चालक विरुद्ध सुबाथू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Himachal में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला, आंकड़ा पहुंचा 36
जानकारी के अनुसार सुबाथू चौक( Subathu Chowk) पर पुलिस ने सड़क पर बोलेरो जीप ( एच पी64बी-1197) को खड़ा पाया। जीप के चालक सुमित वर्मा ( 41 वर्षीय )निवासी रडियाणा के साथ पीछे की सीट पर मुंह पर मास्क लगाए रडियाणा निवासी एक महिला बैठी थी। पूछे जाने पर महिला ने सोलन के अपैक्स डाइग्नोस्टिक अस्पताल की शुक्रवार की ओपीडी की पर्ची दिखाई। वहीं जब जीप चालक से पुलिस ने कर्फ्यू पास मांगा तो उसमें सुरेशा देवी को कुनिहार से सोलन ले जाना दर्शाया गया था। जबकि मौके पर कोई और ही महिला बैठी हुई थी। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट जीप को बतौर टैक्सी चलाने तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना आदेशों की अवहेलना करने पर जीप चालक सुमित वर्मा के विरुद्ध सुबाथू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉक डाउन की अवहेलना करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।